ढाका। बांग्लादेश में हालिया बवाल और कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति के बाद पुलिस ने ‘ऑपरेशन डेविल हंट फेज-2’ को और तेज कर दिया है। इस विशेष अभियान के तहत महज 24 घंटे के भीतर पूरे देश में कम से कम 663 लोगों को गिरफ्तार किया गया। आंकड़ों के मुताबिक, औसतन हर दो मिनट में एक गिरफ्तारी की गई, जिससे इस अभियान की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
बांग्लादेश पुलिस हेडक्वार्टर के असिस्टेंट इंस्पेक्टर जनरल (मीडिया एवं पब्लिक रिलेशंस) एएचएम शहादत हुसैन ने कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि अभियान के दौरान नौ हथियार भी बरामद किए गए हैं। यह ऑपरेशन देशभर में कानून-व्यवस्था बहाल करने और गैर-कानूनी हथियारों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने ऑपरेशन के दौरान 26,881 मोटरसाइकिल और 26,573 चारपहिया वाहनों की जांच की। इस दौरान 342 अवैध मोटरसाइकिल जब्त की गईं। इससे पहले भी ऑपरेशन डेविल हंट फेज-2 के तहत 4,232 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने 13 दिसंबर को पूरे देश में इस अभियान को शुरू करने का फैसला लिया था। गृह मामलों के सलाहकार जहांगीर आलम चौधरी ने बताया कि फरवरी 2026 में प्रस्तावित चुनावों से पहले तोड़फोड़ और हिंसक गतिविधियों को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है। गौरतलब है कि इस साल 7 फरवरी को छात्रों पर हमले की घटना के बाद ‘ऑपरेशन डेविल हंट’ की शुरुआत की गई थी।

