जगदलपुर /रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 84वें सीआरपीएफ दिवस के अवसर पर कर्तव्य का पालन करते हुए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि दी। इससे पहले अमित शाह ने परेड की सलामी ली। अमित शाह ने बलिदानी जवानों के परिजनों को सम्मानित किया।
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल शनिवार को अपना 84वां स्थापना दिवस इस साल जगदलपुर के करणपुर सीआरपीएफ हेडक्वार्टर में मना रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में देश के गृहमंत्री अमित शाह शामिल हुए हैं। नार्थ सेक्टर, मणिपुर, नागालैंड सेक्टर, कोबरा सेक्टर, साउथ सेक्टर, वेस्ट बंगाल सेक्टर, छत्तीसगढ़ सेक्टर के जवानों ने परेड की। गृहमंत्री अमित शाह ने परेड की सलामी ली। शहीद जवानों की पत्नियों को वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया।
बीती रात उन्होंने 201 कोबरा बटालियन कैंप करणपुर में सीआरपीएफ डीजी, आईजी के साथ हाई लेवल बैठक भी की, जिसमें नक्सल समस्या को लेकर चर्चा की गई। बैठक के बाद अमित शाह ने सीआरपीएफ जवानों के साथ डिनर कर कैंप में रात्रि विश्राम किया।
देश के सबसे बड़े केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल सीआरपीएफ ने पिछले साल जम्मू में अपना 83वां स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया था। वहीं, इस साल छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से लगे करणपुर में पहली बार अपना स्थापना दिवस मना रही है।