क्लासिक बाइक निमार्ता कंपनी रॉयल एनफील्ड की सुपर मेटियोर 650, 43मिमी शोवा इनवर्टेड टेलिस्कोपिक फोर्क्स के साथ 650 सेगमेंट में ट्रिपर नेविगेशन प्राप्त करने वाली पहली बाइक बन गयी है। वहीं, भारत में इसका मुकबला केटीएम 390 एडवेंचर, बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस, टीवीएस अपाचे आरआर 310 जैसी बाइक से होगा।

कीमत
रॉयल एनफील्ड सुपर मेटियोर 650 को भारत में 3,48,900 रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। रॉयल एनफील्ड की सुपर मेटियोर 650 648ूू पैरेलल ट्विन का उपयोग करने वाली तीसरी मोटरसाइकिल है। कंपनी इस इंजन का प्रयोग अपनी इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 में करती है। जिसमें एक रोडस्टर और दूसरी कैफे रेसर बाइक है।

डिजाइन
सुपर मेटियोर 650 एक पारंपरिक क्रूजर है, जिसमें फॉरवर्ड-सेट फुटपेग के साथ स्ट्रेच्ड लुक देखने को मिलता है। सुपर मेटियोर 650 43मिमी शोवा इनवर्टेड टेलिस्कोपिक फोर्क्स का उपयोग करने वाली कंपनी की अभी तक की सबसे आधुनिक रॉयल एनफील्ड भी है। साथ ही रॉयल एनफील्ड के स्थिर मानक के रूप में ट्रिपर नेविगेशन भी मौजूद है।

फीचर्स

इसके पिछले हिस्से में फाइव-स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबिलिटी ट्विन शॉक्स देखने को मिलते हैं। इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल जीटी में हैलोजन हेड और टेल लैंप मिलता है। जबकि सुपर मेटियोर 650 में एलईडी यूनिट के साथ एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है।

इंजन

सुपर मेटियोर में 648 ूू इंजन का प्रयोग किया गया है, जो 7,250 आरपीएम पर 47एचपी और 5,650 आरपीएम पर 52.3 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता ह। इसे 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इस क्रूजर बाइक को दो वेरिएंट-सोलो टूरर और ग्रैंड टूरर में पेश किया गया है।

अन्य विकल्प

भारतीय आॅटो बाजार में रॉयल एनफील्ड सुपर मेटियोर 650 का मुकाबला केटीएम 390 एडवेंचर (कीमत 3.16 लाख रुपए से शुरू ), बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस (कीमत 2.90 लाख से शुरू), टीवीएस अपाचे आरआर 310 (कीमत 2.49 लाख से शुरू) जैसी मोटरसाइकिलों से होगा.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version