मेरठ। मेरठ में 11 से 13 मार्च तक आयुर्वेद महाकुंभ का आयोजन जा रहा है। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में आयोजित महाकुंभ में देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाग लेंगे। इस महाकुंभ में तीन दिन तक लोगों का निःशुल्क उपचार किया जाएगा।
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाषचन्द्र बोस प्रेक्षागृह में तीन दिन होने वाले आयुर्वेद महाकुंभ में विभिन्न आयोजन किए जाएंगे। इस महाकुंभ में प्रसिद्ध कंपनियों के अलावा प्रदेश भर से औषधि निर्माताभाग लेंगे। विभिन्न स्टाल लगाने के साथ ही ज्ञानवर्धक गोष्ठियों का आयोजन होगा। राज्यसभा सदस्य डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी और डॉ. ब्रजभूषण शर्मा इस महाकुंभ का आयोजन कर रहे हैं।
11 मार्च को देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस महाकुंभ का शुभारंभ करेंगे। पुलिस प्रशिक्षण स्कूल शास्त्रीनगर में भी आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भाग लेंगे। इस महाकुंभ के आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गई है। महाकुंभ में रोगियों का निःशुल्क परीक्षण और दवाई वितरण भी होगा। 12 मार्च को प्रदेश के आयुष राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु भाग लेंगे तो 13 मार्च को समापन समारोह में केन्द्रीय आयुष मंत्री सर्वानन्द सोनोवाल पहुंचेंगे। महासम्मेलन के दौरान तीन दिन ओपीडी चलेंगी। सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक वैद्य निशुल्क परामर्श और दवाइयां देंगे। इस दौरान आयुष मंत्रालय की तरफ से औषधीय पौधों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
वीवीआईपी के आगमन को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने पुख्ता तैयारी कर ली है। दूसरे जिलों से भी पुलिस कर्मियों को मेरठ ड्यूटी पर बुलाया गया है। नोडल अधिकारी एसपी यातायात जेके श्रीवास्तव ने बताया कि तीनों अतिथियों की सुरक्षा में चार आईपीएस अधिकारी, आठ एडिशनल एसपी, 25 डिप्टी एसपी, 55 इंस्पेक्टर, 1508 दरोगा/एचसीपी, 200 यातायातकर्मी, एक हजार सिपाही, आठ कंपनी पीएसी/आरएएफ के साथ फायर ब्रिगेड की गाड़ी, डॉक्ट स्क्वायड, बम निरोधक दस्ता तैनात रहेगा। तेजगढ़ी चौराहे से एल ब्लॉक शास्त्रीनगर तक दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक यातायात बंद रहेगा।