रांची। नगड़ी ओपी क्षेत्र के धुर्वा डैम से पुलिस ने एक महिला का शव बरामद किया। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। रविवार को स्थानीय लोगों ने डैम में शव होने की सूचना पुलिस को दी। आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या कर शव को फेंक दिया गया है ।महिला के शरीर पर कई जख्म के निशान मिले हैं। हटिया डीएसपी राजा मित्रा ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है और महिला की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।