पूर्वी चंपारण। लोकसभा चुनाव के लिए 1743 मतदान केंद्र बनाये गये है। जहां 17 लाख 76 हजार 305 मतदाता अपने मतदान करेंगे।जिले में मतदान को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर लगभग 50 प्रतिशत से अधिक मतदान केंद्रो को संवेदनशील व अति संवेदनशील माना गया है।
सभी मतदान केंद्रो को सीसीटीवी से लैस करने की तैयारी तेज कर दी गई है।इसकी जानकारी देते जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सौरभ जोरवाल ने बताया कि चुनाव की घोषणा होते ही जिले में धारा 144 लागू हो गया है। उन्होने बताया कि पूर्वी चंपारण लोकसभा में कुल 6 विधानसभा है। इसमें कुछ 1743 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जहां पर कुल मतदाता 17,76,305 मतदान करेंगे। इसमें पुरुष मतदाता 9,32,313 स्त्री 8,43,869 और थर्ड जेंडर 23 है।
सभी मतदाता 25 मई को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।उन्होने बताया कि चुनाव के संदर्भ गड़बड़ी की शिकायत सी-विजिल ऐप से कोई भी व्यक्ति कहीं से भी किसी भी गतिविधि की फोटो डाल कर सकता है। सी विजल की मॉनिटरिंग भारत निर्वाचन आयोग स्वयं करता है।
उन्होने बताया कि पूर्वी चंपारण लोकसभा में छठे चरण में 25 मई को चुनाव होना है। इसके लिए 29 अप्रैल को अधिसूचना जारी की जाएगी। उसी दिन से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नामांकन प्रक्रिया का अंतिम तिथि 6 मई निर्धारित की गई है। 7 मई को स्क्रूटनी तथा 9 मई तक नाम वापसी की तिथि है। 4 जून को मतगणना होगी।