रांची। नगड़ी प्रखंड के जन वितरण प्रणाली दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की गई है। जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप भगत ने रविवार को सपारोम पंचायत के राशन डीलर सरन तिर्की का लाइसेंस (अनुज्ञप्ति संख्या-02/96) निलंबित कर दिया है। जन वितरण प्रणाली दुकानदार शरण तिर्की के खिलाफ कार्डधारी से राशन कार्ड प्रिंट कराने के नाम पर पैसे वसूली की शिकायत मिली थी। साथ ही राशन कार्डधारियों को डिजिटल वेइंग मशीन की जगह तराजू से तौलकर खाद्यान्न देने का काम डीलर द्वारा किया जा रहा था।

शिकायत मिलने के बाद जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप भगत की ओर से औचक निरीक्षण किया गया। जिला आपूर्ति पदाधिकारी और पणन पदाधिकारी उत्तम कुमार की ओर से जांच के क्रम में शिकायत सही पाई गई, जिसके बाद डीलर का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version