लोहरदगा। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट की बैठक ट्रस्ट के महासचिव जयंत कुमार सिंह की अध्यक्षता में शहर के मिशन चौक स्थिति गठबंधन मैरिज हाल में शनिवार को हुई। बैठक में क्षत्रिय समाज की वर्तमान दशा-दिशा, सामाजिक विकास, एकजुटता व राजनीतिक रूप से क्षत्रिय समाज की हो रही उपेक्षा पर विचार-विमर्श किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए ट्रस्ट के महासचिव जयंत कुमार सिंह ने कहा कि राजनीतिक दलों द्वारा क्षत्रिय समाज का प्रतिनिधित्व ही समाप्त कर दिया गया है। उदाहरण के लिए जिस तरह से क्षत्रिय समाज को राजनीतिक रूप से नजरअंदाज किया है। समाज इससे अपमानित महसूस कर रही है। जिस क्षत्रिय समाज ने हजारों वर्षों तक देश व हिंदुत्व की रक्षा की है, उसके साथ इस तरह का उपेक्षित व्यवहार सही नहीं है।

उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल क्षत्रिय समाज को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करना बंद करें। समाज के साथ इस तरह का भेदभाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भाजपा नेतृत्व को अपनी मानसिकता में बदलाव लाने की सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि यदि झारखंड में एक भी क्षत्रिय समाज का उम्मीदवार नहीं होता है तो फिर लोकसभा चुनाव में क्षत्रिय समाज विरोध का मन बना सकती है। क्षत्रिय समाज आने वाले दिनों में वृहद बैठक कर आगे का निर्णय लेगी।

बैठक में क्षत्रिय समाज के लोगों के बीच चतरा व धनबाद से क्षत्रिय सांसद का टिकट काटे जाने पर नाराजगी दिखी। बैठक में आशीष कुमार सिंह, रुद्रेश्वर प्रसाद सिंह, बाल कृष्णा सिंह, अक्षय सिंह, राकेश कुमार, रविंद्र कुमार सिंह, रणजीत सिंह, अजय सिंह, जयकांत सिंह, शिव सिंह, सत्यनारायण सिंह, विनय शाहदेव आदि मौजूद थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version