नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज (शनिवार) को बिहार दौरे पर पहुंच रहे हैं। वो दोपहर एक बजे बिहार की राजधानी पटना पहुंचेंगे। गृहमंत्री अमित शाह जगदेव पथ पर स्थित आईसीएआर भवन परिसर में दोपहर लगभग डेढ़ बजे दिवंगत कैलाशपति मिश्र की प्रतिमा अनावरण करेंगे।

अमित शाह के बिहार दौरे का संक्षिप्त कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने एक्स हैंडल पर साझा किया है। इस सूचना के अनुसार, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अपराह्न दो बजे पालीगंज में पिछड़ा-अति पिछड़ा महासम्मेन में हिस्सा लेंगे। शाह पालीगंज स्थित कृषि मैदान में जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version