रांची। झारखंड में 11वीं जेपीएससी की परीक्षा देने वाले अभ्यार्थियों के सपनों में एक बार फिर से पानी फिर गया है। चतरा और जामताड़ा जिला के बाद अभ्यार्थियों ने धनबाद जिला में भी पेपर लीक का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया है। धनबाद में अभ्यार्थियों ने परीक्षा का बहिष्कार कर दिया है जेपीएससी परीक्षा का पेपर लीक मामले में अब राजनीतिक दल के नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी है।
त्वरित जांच और दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई करें : अर्जुन मुंडा
केंद्रीय मंत्री और खूंटी जिला से सांसद अर्जुन मुंडा की प्रतिक्रिया भी सामने आयी है उन्होंने कहा है कि झारखंड के युवाओं की बदकिस्मती उनका साथ नहीं छोड़ रही है। आज जेपीएससी परीक्षा के फिर से पेपर लीक की बेहद दुर्भाग्यपूर्ण सूचना प्राप्त हुई है। मैं मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से आग्रह करता हूं कि इस मामले की त्वरित जांच करायें और दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई करें।
चंपाई सरकार भी पिछली हेमंत सरकार की तरह भ्रष्ट : भाजपा
वहीं इस संबंध में बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता विनय कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की इस दौरान उन्होंने कहा कि यह सरकार युवाओं का भविष्य अंधकारमय बनाने वाली है। चंपाई सरकार भी पिछली हेमंत सरकार की तरह भ्रष्ट है। झारखंड के युवाओं से अपील कि इस गठबंधन सरकार को उखाड़ फेंके।
पूरे मामले की जांच करे सीबीआइ : आजसू
वहीं जेपीएससी पेपर लीक मामले को लेकर आजसू ने भी राज्य सरकार को घेरा। विधायक लंबोदर महतो ने इस पूरे मामले की जांच सीबीआइ से करने की मांग की।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version