कटिहार। सेना भर्ती कार्यालय कटिहार अंतर्गत बिहार के 12 जिला अररिया, बांका, बेगुसराय, भागलपुर, कटिहार, खगड़िया, किशनगंज, मधेपुरा, मुंगेर, पूर्णिया, सहरसा और सुपौल के इच्छुक युवाओं व युवतियों के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु पंजीकरण प्रक्रिया 22 मार्च तक चलेगा तथा 22 अप्रैल 2024 को ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा निर्धारित है।
जिसमें सेना में भर्ती के चाह रखने वाले युवक व युवतियां अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर कार्यालय सहायक/स्टोर कीपर तकनीकी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर ट्रेड्समैन 10वीं अग्निवीर ट्रेड्समैन 8वीं, अग्निवीर महिला सैन्य पुलिस, नर्सिंग सहायता (एनए) और सिपाही फार्मा श्रेणियों के पद हेतु लिए अविवाहित पुरुष और महिला उम्मीदवारों भारतीय सेना के वेबसाइट पर लॉगइन कर आनलाईन पोर्टल के माध्यम से अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
अग्निवीर भार्ती में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए बोनस अंक की भी सुविधा की गई है। जिस आवेदनकर्ता के पास आईटीआई, डिप्लोमा, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा, एनसीसी सर्टिफिकेट एवं स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट है वैसे उम्मीदवार के लिए बोनस अंक का भी व्यवस्था है। इच्छुक अभ्यर्थी द्वारा किए जा रहे आनलाईन पंजीकरण प्रक्रिया में उत्पन्न समस्याओं के निदान व अभ्यर्थियों के सहायता के मद्देनजर सेना भर्ती कार्यालय में हेल्प डेस्क का संचालन किया जा रहा जहां अभ्यर्थी समस्याओं के निदान हेतु कार्यालय अवधि में पुर्वाहन 10:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक सम्पर्क कर ऑनलाइन पंजीकरण में उत्पन्न समस्याओं के संबंध में सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
सेना में भर्ती के चाहत रखने वाले इच्छुक युवा एवं युवतियां कैसे करें ऑनलाइन पंजीकरण :-
भारतीय सेना के भर्ती हेतु ऑनलाइन पंजीकरण के लिए अभ्यर्थियों को www.joinindianarmy.nic.in पर लॉग इन करना होगा और अपनी पात्रता स्थिति की जांच करने के बाद अपनी प्रोफ़ाइल बनानी होगी। उसके पश्चात ही अभ्यर्थी ऑनलाइन पंजीकरण कर पायेंगे। जिसके लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क के रूप में 250 रुपये भुगतान सभी प्रमुख बैंकों के क्रेडिट/डेबिट/मेस्ट्रो/मास्टर/वीज़ा/रूपे कार्ड के माध्यम से या एसबीआई और अन्य बैंकों की इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई (भीम) से भुगतान किया जा सकता है तथा आवेदन में अभ्यर्थियों को पंजीकरण के दौरान पांच परीक्षा केंद्र के विकल्प चुनने पायेंगे। साथ ही सेना भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को अपना आधार कार्ड को डीजिटल लाॅकर से लिंक कराना अनिवार्य होगा एवं जिसके लिए सभी अभ्यर्थियों का आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक एवं इ-मेल आईडी होना आवश्यक है।