पश्चिम चंपारण बगहा। बगहा पुलिस ने बीते 24 घंटों के दौरान 13 आरोपियों को गिरफ्तारी किया है।

इनमें से 09 वारंट का निष्पादन , जिसमें जमानतीय 01 एवं अजमानतीय 08 है। उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने प्रेस रिलीज जारी कर दिया हैं। उन्होंने बताया कि बगहा पुलिस जिला अंतर्गत चौतरवा थाना ने गोलीकांड मामला में 04 अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा और तीन देशी कट्टा, चार जिन्दा कारतूस एवं दो मोटरसाईकिल बरामद की है।वहीं धनहाँ थाना ने अन्य काण्ड में 02 अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

उन्होंने बताया कि बथवरिया ने द्वारा अन्य काण्ड में 03 अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।भैरोगंज थाना द्वारा शराब के काण्ड में 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजने के साथ 10 लीटर देशी शराब और एक मोटरसाईकिल बरामद की है।वहीं रामनगर थाना ने शराब के काण्ड में 03 अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version