पटना। बिहार में समस्तीपुर लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद प्रिंस राज ने मंगलवार को बिहार भाजपा प्रभारी विनोद तावडे से मुलाकात की। इसकी जानकारी उन्होंने खुद एक्स पर दी।
बिहार एनडीए में अब तक सीट नहीं मिलने से परेशान समस्तीपुर सांसद ने बड़ा दाव चला है। समस्तीपुर सांसद प्रिंस राज ने अब बिहार भाजपा के प्रभारी विनोद तावड़े से मुलाकात की है। समस्तीपुर सांसद प्रिंस राज ने इस मुलाकात की जानकारी खुद एक्स पर दी है। इसके बाद ये चर्चा तेज हो गई है कि भाजपा प्रिंस राज को चिराग की पार्टी से टिकट दिलाने की कोशिश कर सकती है।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार प्रभारी विनोद तावड़े से मुलाकात की फोटो शेयर करते हुए प्रिंस राज ने लिखा कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रभारी बिहार प्रदेश विनोद तावड़े से सौहार्दपूर्ण माहौल में मुलाकात कर होली की बधाई एवं शुभकामना दी।
प्रिंस की इस मुलाकात से ये तो साफ हो गया है कि वे इस कोशिश में लगे हैं कि भाजपा के जरिए उनके बड़े भाई चिराग मान जाएं और उन्हें पार्टी से टिकट देने के लिए तैयार हो जाएं। हालांकि, चिराग पासवान ने पहले ही साफ कर दिया है कि वो किसी भी बागी को टिकट नहीं देंगे। ऐसे में अब देखना जरूरी हो गया है कि क्या तावड़े आगे चिराग से प्रिंस को लेकर बातचीत करेंगे।
दूसरी ओर आरएलजेपी को एक भी टिकट नहीं मिलने से नाराज पशुपति पारस का कोई पता नहीं है कि वो आगे क्या करने वाले हैं। महागठबंधन से भी कोई बात होती नहीं दिख रही है। ऐसे में प्रिंस राज चाचा पारस की लाईन से हट कर भाजपा से लगातार संपर्क में हैं, ताकि उनकी राजनीतिक नैया पार लग सके।