अररिया। फारबिसगंज थाना क्षेत्र के मटियारी गैस गोदाम के पास जनता नर्सरी के समीप शनिवार को कार और बाइक में आमने सामने की टक्कर हो गई,जिसमे बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सभी को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने तीनों घायलों का इलाज किया।घटना के बाद कार पर सवार लोग कार लेकर निकल गए।

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जनता नर्सरी के समीप सड़क जाम कर दिया,जिससे फारबिसगंज जोगबनी सड़क मार्ग में आवागमन ठप्प हो गया।घटना की सूचना के बाद फारबिसगंज थाना पुलिस और टाइगर मोबाइल के जवान मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर जाम को हटवाया और सड़क पर आवागमन शुरू करवाया।

घायल बाइक सवार सिमराहा ओपी थाना क्षेत्र के हिंगना औराही गांव के वार्ड संख्या चार के रहने वाले 30 वर्षीय विनोद कुमार मंडल पिता -बलदेव मंडल,40 वर्षीय अरुण कुमार मंडल पिता -गुनर मंडल और 40 वर्षीय रुपेश कुमार मंडल पिता -प्रदीप मंडल है।तीनों गंभीर रूप से घायल है और फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version