रामगढ़। हजारीबाग लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार बनाए जाने के बाद मनीष जायसवाल रविवार को रामगढ़ पहुंचे। उन्होंने यहां पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। शहर में सुभाष चौक पर मनीष जायसवाल का पार्टी नेताओं ने स्वागत किया और कहा कि इस बार हजारीबाग की जनता उन्हें भारी बहुमत से जिताएगी।
मनीष जायसवाल ने भी सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अमित शाह और पार्टी के शीर्ष नेताओं को आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा है कि हजारीबाग की जनता एक बार फिर देश में भाजपा की सरकार बनाने के लिए उनके उम्मीदवार को जीत दिलाएगी।

