दक्षिण सालमारा। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दक्षिण सालमारा-मानकाचर जिलांतर्गत मानकाचर विधानसभा क्षेत्र के फुलेरचर ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले बागानपारा गांव में बीती रात भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की एक विशाल बैठक का आयोजन किया गया। विभिन्न राजनीतिक दलों के सैकड़ों समर्थक औपचारिक रूप से भाजपा में शामिल हो गए।

उल्लेखनीय है कि बैठक में मौजूद हाटशिंगीमारी सदर मंडल के भाजपा अध्यक्ष अब्दुल अलीम मोल्ला ने मतदाताओं को आकर्षित करने के उद्देश्य से अपना संबोधन दिया। उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में मानकाचर निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा पार्टी के जनाधार को मजबूत करते हुए धुबड़ी लोकसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी गठबंधन की अगप पार्टी के प्रत्याशियों को वोट देने और सांसद चुनने की अपील की। इस कार्यक्रम का आयोजन हाटशिंगीमारी सदर मंडल ने किया था, जिसमें दक्षिण सालमारा मानकाचर के जिला स्तर के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ सैकड़ों की संख्या में मतदाताओं ने भाग लिया।

ज्ञात हो कि असम में भाजपा, अगप और यूपीपीएल के बीच चुनावी गठबंधन हुआ है। राज्य की 14 लोकसभा सीटों में भाजपा 11 और अगप दो तथा यूपीपीएल एक सीट पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। भाजपा ने जहां अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है, वहीं अगप एवं यूपीपीएल की ओर से उम्मीदवारों के नामों की घोषणा होना बाकी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version