ढाका। बांग्लादेश के फरीदपुर के भांगा उपजिला में आज (शुक्रवार) सुबह एक यात्री बस पलट गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और कम से कम 10 अन्य घायल हो गए।

ढाका ट्रिब्यून समाचार पत्र के अनुसार, यह हादसा ढाका-बारिसल राजमार्ग पर बबनाटाला बस स्टैंड के पास हुआ। सूचना मिलते ही अग्निशमन सेवा और राजमार्ग पुलिस के सदस्य घटनास्थल पर पहुंचे। घायलों को भांगा उपजिला स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

भांगा फायर सर्विस स्टेशन के प्रबंधक अबू जफर ने कहा कि सभी शव पुलिस स्टेशन भेज दिए गए हैं। यह बस इमरान ट्रेवल्स की है। यह तड़के बरिसल से ढाका के लिए रवाना हुई थई। चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया। इससे बस सड़क पर पलट गई। भांगा हाइवे पुलिस के सहायक उप निरीक्षक अबू सईद ने कहा कि मृतकों में से एक की पहचान 45 वर्षीय शफीकुल इस्लाम सुरुज के रूप में हुई है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version