परीक्षा पत्र लीक करना एक राष्ट्रीय अपराध है, इसकी जांच सीबीआइ से हो
रांची। झारखंड प्रदेश भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने 11वीं जेपीएसएससी परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक मामले में राज्य सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने जो कहा था कि मेरी सरकार हेमंत सरकार की पार्ट टू है, वह सत्य होता हुआ प्रतीत हो रहा है। जिस प्रकार से हेमंत सरकार में जेएसएससी में विनोद सिंह नामक दलाल के साथ मिलकर राज्य की नौकरी को बेचने का काम किया था। आज उसी कार्य को वर्तमान राज्य सरकार के मुखिया आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रश्न पत्र नियमत: परीक्षा भवन में ही परीक्षा के समय खुलना चाहिए लेकिन 11वीं झारखंड लोक सेवा आयोग परीक्षा का प्रश्न पत्र परीक्षा शुरू होने के पहले ही प्रिंसिपल के आफिस में खोला गया। यह कहीं न कहीं दलालों के माध्यम से सरकारी नौकरियों को बेचने की तरफ इशारा करती है। श्री प्रकाश ने दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि जब से झारखंड में झामुमो, कांग्रेस और राजद की सरकार बनी है तब से लेकर आज तक झारखंड के युवक एवं युवतियों के साथ घोर मजाक किया जा रहा है। श्री प्रकाश ने सरकार से मांग की है कि प्रश्न पत्र लीक करना एक राष्ट्रीय अपराध है। राज्य सरकार इस मामले की जांच सीबीआइ से कराये ताकि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके।