पश्चिमी सिंहभूम। जिले के गोइलकेरा में मंगलवार की रात एक बाइक गैराज में अचानक लगी भीषण आग ने सबकुछ स्वाहा कर दिया। ग्रिड के पास स्थित पीटर ढाबा के बगल में आमझरन गांव निवासी बाइक मैकेनिक नमन बोदरा की इस गैराज में नौ बाइक, कई नए टायर, मोबिल के कार्टन सहित अन्य पार्ट्स जलकर राख हो गए। आग लगने से लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।

घटना रात करीब सवा नौ बजे की है। पास के होटल में खाना खा रहे लोगों ने गैराज से धुआं उठते देखा तो हड़कंप मच गया। उन्होंने तुरंत दुकान मालिक और पुलिस प्रशासन को सूचना दी। चूंकि गैराज में ज्वलनशील सामग्री बड़ी मात्रा में रखी हुई थी, इसलिए आग ने कुछ ही मिनटों में विकराल रूप ले लिया।

सूचना मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक कुमार और थाना प्रभारी विक्रांत मुंडा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। अग्निशमन विभाग को भी सूचना दी गई, लेकिन चक्रधरपुर से दमकल वाहन के पहुंचने से पहले ही पूरी गैराज जलकर खाक हो चुकी थी। आग की तीव्रता को देखते हुए एहतियातन गोइलकेरा बाजार क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बंद करा दी गई, ताकि शॉर्ट सर्किट से कोई बड़ी घटना न हो।

गैराज से महज 100 मीटर की दूरी पर पेट्रोल पंप होने से प्रशासन और स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ गई थी। स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए पेट्रोल पंप के सभी वॉल्व बंद करा दिए गए। आसपास की दुकानों से लोगों ने अपने सामान को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया, जिससे आग के फैलाव को रोका जा सका। देर रात करीब 11 बजे दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version