बड़गाईं अंचल की 8.5 एकड़ जमीन घोटाले में जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं भानु प्रताप प्रसाद के खिलाफ ईडी की टीम ने आरोप पत्र (प्रॉसीक्यूशन कंप्लॅन) दाखिल किया है। शनिवार को शाम करीब 4:20 बजे ईडी के अधिकारी आरोप पत्र लेकर कोर्ट परिसर पहुंचे. ईडी ने हेमंत सोरेन को 31 जनवरी 2023 को देर रात गिरफ्तार किया था। इसके बाद उन्हें 1 फरवरी को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया था।
बता दें कि हेमंत सोरेन को ईडी ने 13 दिनों तक रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी. इस दौरान जेल में बंद बड़गाई अंचल के निलंबित उप-निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद, बिनोद सिंह से पूछताछ की थी. इन्हीं पूछताछ को आधार बनाते हुए ईडी अपनी जांच की है। ईडी ने इस मामले में ईसीआईआर 6 /2023 दर्ज किया है. मामले में भानु प्रताप प्रसाद, हेमंत सोरेन एवं अजात अन्य को आरोपी बनाया गया है।