सिर्फ चेहरा बदला, पुरानी गैंग ही चला रही सरकार : संजय सेठ
भ्रष्टतम सरकार को जनता जवाब देगी
रांची। सांसद संजय सेठ ने कहा कि जेपीएससी का पर्चा लीक होना और उसके प्रश्नपत्र को लेकर जो वीडियो सामने आया है, वह झारखंड सरकार के लिए चुनौती है। झारखंड सरकार ने राज्य के युवाओं के साथ एक बार फिर से क्रूर मजाक किया है। उनके जीवन के साथ खिलवाड़ किया है। इसका जवाब इस राज्य के युवा ही नहीं, हर नागरिक इस भ्रष्टतम सरकार को समय आने पर देंगे।
सांसद ने कहा कि यह समझ में नहीं आ रहा है कि यह सरकार राज्य की जनता के साथ कैसा मजाक कर रही है। एक तरफ राहुल गांधी युवाओं के रोजगार देने की बात करते हैं। झामुमो का नेतृत्व झारखंडी हितों का दंभ भरता है। राजद के लोग इमानदारी की कसमें खाते नहीं थकते। इसके बावजूद भ्रष्टाचार का इससे उत्कृष्ट उदाहरण और कुछ नहीं हो सकता। श्री सेठ ने कहा कि यह तय है कि हेमंत सरकार को जिस गैंग के लोग चला रहे थे, उसी गैंग के लोग इस सरकार को भी चला रहे हैं। मतलब सिर्फ चेहरा बदला है, बाकी पूरी व्यवस्थाएं यथावत हैं। सांसद श्री सेठ ने कहा कि राज्य की यह सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। मोदी की गारंटी है कि एक भी भ्रष्टाचारी छूटेगा नहीं। कार्रवाई सब पर होगी, यह तय है। इस मामले की सरकार जांच कराये।