लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा में सियासी बवंडर सा आ गया है। हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी का गठबंधन टूट गया है। इसका औपचारिक एलान भी हो चुका है। आज विधायक दल की बैठक में इसका एलान हुआ। इसके बाद समूह मंत्रिमंडल ने इस्तीफा दे दिया। विधायक दल की बैठक सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भी इस्तीफा दे दिया है। अब बैठक में ही तय होगा कि पार्टी चुनाव में मनोहर लाल के नेतृत्व में ही उतरेगी या कोई नया चेहरा सामने आएगा। सूत्रों की मानें तो सीएम मनोहर लाल इस्तीफा देने के बाद अब नायब सैनी को हरियाणा का मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। आइए जानते हैं कौन है नायब सैनी और वो क्यों सीएम रेस में सबसे आगे।