कानपुर। समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी एवं उनके भाई रिजवान साेलंकी पर चल रहे आगजनी मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट गुरुवार को फैसला सुनाएगा। न्यायालय परिसर में फैसला सुनाए जाने से पूर्व एहतियातन भारी संख्या में पुलिस बल एवं पीएसी तैनात की गई है।

महाराजगंज जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान समेत अन्य सभी आरोपित न्यायालय में मौजूद रहेंगे। उनकी किस्मत का फैसला न्यायालय गुरुवार को कर देगा। यहां उल्लेखनीय यह है कि आगजनी मामले में कोर्ट यदि दो वर्ष से अधिक की सजा का फैसला सुनाता है तो इरफान की विधायकी भी जा सकती है।

बता दें कि इरफान को महाराजगंज जेल से लाया जा रहा है। वहीं इरफान सोलंकी के भाई रिजवान न्यायालय परिसर में पहुंच चुका है। भारी तादाद में पुलिस फोर्स को कोर्ट परिसर में तैनात किया गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version