पहाड़ी मंदिर से निकली शिव बारात
रांची। महाशिवरात्रि पर श्री शिव बारात आयोजन केंद्रीय महासमिति पहाड़ी मंदिर की ओर से सबसे पहली शिव बारात दोपहर 1.30 बजे निकाली गयी। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद महुआ माजी द्वारा महाआरती के साथ भव्य शिव बारात की शुरुआत हुई। शिव बारात पहाड़ी मंदिर के मुख्य द्वार से आरंभ होकर बानो मंजिल रोड, शनि मंदिर हरमू, गाड़ीखाना रोड, बकरी बाजार, कोतवाली थाना रोड, शहीद चौक होते हुए अल्बर्ट एक्का चौक पहुंची और वहां से वापस शहीद चौक, गांधी चौक, महावीर चौक, रातू रोड होते हुए पिस्का मोड़ स्थित श्री विश्वनाथ मंदिर पहुंची, जहां शैलेश्वर दयाल सिंह द्वारा बारात का स्वागत किया गया। विश्वनाथ मंदिर के पुजारी द्वारा शिव पार्वती का विवाह संपन्न कराये जाने के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई। शिव बारात में बाबा भोलेनाथ, पार्वती, श्री कृष्ण, राधा और मां काली की मनोरम जीवंत झांकियां प्रस्तुत की गयीं। श्री राम दरबार नगरवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। धनबाद से आये भजन कलाकार पिंटू शर्मा ने रास्ते भर सांसों की माला पे सिमरु में शिव का नाम…,डमरू वाले बाबा चले ब्याह रचाने… और सजा दो घर को गुलशन सा, मेरे भोलेनाथ आये है…जैसे एक के बाद एक भजन गाकर श्रद्धालुओं को खूब झुमाया। रामगढ़ की प्रसिद्ध ताशा पार्टी और बैंड-बाजे भी बारात के साथ साथ चल रहे थे। रास्ते में शिव बारात का विभिन्न संगठनों ने स्वागत किया। बारात में ललित ओझा, संजय पांडेय, अजय तिर्की, जय सिंह यादव, सूरजभान सिंह, नंदकिशोर सिंह चंदेल, नरेश पपनेजा, विनय सिंह, सुमित सिंह, भोलू सिंह, राजु काठपाल, दीपक ओझा, गुलशन मिढ्ढा, बंटी, अजीत सिंह, नरेश मक्कड़, जीतू अरोड़ा, गिरिजा शंकर पेड़ीवाल, मोनू शर्मा, सागर कुमार सिंह, बिट्टू सिंह, भरत मुंजाल, दीपक बजाज, आयुष काठपाल, गीतांशु काठपाल, अमन सचदेवा, पिया बर्मन, नीलू सिंह, विनिता कुमारी समेत सैकड़ों की संख्या श्रद्धालु शामिल थे।