कूचबिहार। रात के अंधेरे में दिनहाटा शालमारा बाजार में भाजपा के पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। घटना के प्रतिवाद में शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने शालमारा बाजार संलग्न इलाके में टायर जलाकर और सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।
भाजपा का आरोप है कि गुरुवार देर रात तृणमूल कांग्रेस के हरमन वाहिनी ने उसके पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़ की है। वहीं, बाजार सहित विभिन्न स्थानों पर पार्टी के झंडे और बैनर को फाड़ दिया गया है। जिस वजह से दोषियों को सजा देने की मांग में टायर जलाकर और सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया है। इधर, तृणमूल कांग्रेस ने आरोपों से इनकार किया है।
तृणमूल कांग्रेस के दिनहाटा- 2 नंबर ब्लॉक उपाध्यक्ष अब्दुल सत्तार ने कहा कि भाजपा ने खुद अपने पार्टी कार्यलय में तोड़फोड़ की है। इससे तृणमूल का कोई लेनदेन नहीं है।