रांची। रांची के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा और एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने गुरुवार को नक्सल प्रभावित इलाके में बूथ का निरीक्षण किया। शांतिपूर्ण माहौल में लोकसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। दोनों अधिकारियों ने नक्सल प्रभावित तमाड़ थाना क्षेत्र पेडाईडीह, लुपुंगडीह और डेरो बूथ का निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने संबंधित अधिकारियों को मतदान केंद्रों पर पेयजल,शौचालय और बिजली सहित अन्य व्यवस्था कराने सहित कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
उपायुक्त ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा की भारत निर्वाचन आयोग के जरिये दिए गए सभी दिशा-निर्देश का पालन करते हुए हुए मतदान कराने का निर्देश दिया। उपायुक्त और एसएसपी ने लोकसभा चुनाव को लेकर संवेदनशील इलाकों में बूथों का विशेष निरीक्षण किया ताकि मतदाताओं को भय मुक्त वातावरण में मतदान कराया जा सकें। इसको लेकर मतदान केंद्रों पर तमाम सुरक्षा व्यवस्था कैसे सुनिश्चित हो इसकी पुरी बारीकी से मुआयना किया।
एसएसपी ने कहा कि शांतिपूर्ण माहौल में लोकसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर संवेदनशील इलाकों में निरीक्षण के क्रम में तमाम संवेदनशील बूथों की भौगोलिक स्थिति की जानकारी लिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस पूरी तरह से शांतिपूर्ण मतदान के लिए तैयार रहेगी। मतदाता पूरी तरह से भय मुक्त हो कर अपना बहुमूल्य मतदान आवश्यक दे।