सहरसा। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जनसंघ काल से ही पार्टी को सिंचने वाले जिला कार्यसमिति सदस्य कपिलेश्वर मिश्रा का पटुआहा स्थित आवास पर असामयिक निधन हो गया ।
उनके निधन पर भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों ने गहरी संवेदना जताई । उनके निधन से पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है। जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है । उनके निधनोपरांत जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह, पार्टी नेता विजय बसंत,शशि सिंह राजपूत ,रंजीत कुमार एवं बौआ भाई सहित अन्य सदस्यो ने पटुआहा स्थित उनके घर पहुंच श्रद्धा सुमन अर्पित किया तथा उनके पार्थिव शरीर पर पार्टी का झंडा उठाकर नमन किया ।
शोक संतप्त परिवार में उनके सुपुत्र पूर्व मंडल अध्यक्ष कहरा ग्रामीण मनीष मिश्रा को ढांढस बधाते हुए धैर्य रखने की सांत्वना दी। शोक प्रकट करने वालों में भाजपा नेता डॉ राम नरेश सिंह,जिला उपाध्यक्ष शिव भूषण सिंह, डॉ शशिशेखर सम्राट, सिद्धार्थ सिंह सिदधु, जिला महामंत्री मनोज यादव, राजीव रंजन साह, पंकज पाठक, जय प्रकाश दास सहित अन्य लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।