रांची। रांची के सोनाहातू थाना क्षेत्र के सिल्ली रंगामाटी सड़क के गोड़याटांड आनन्द नगर के समीप शनिवार सुबह पोल्ट्री मुर्गा लोड किए बोलेरो मैक्स पिकअप गाड़ी ने खड़ी गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। इससे गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है। वहीं ड्राइवर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। मौके पर सोनाहातू पुलिस पहुंच कर शव को लेकर थाना ले गयी है। हालांकि खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

इधर घटना की जानकारी मिलने पर आसपास के ग्रामीणों ने मैक्स पिकअप गाड़ी में लोड मुर्गियों को अपने साथ ले गया। थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि घटनास्थल के आसपास टायर का मार्क नहीं पाया गया है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि ड्राइवर को आंख लगी होगी जिसके बाद यह घटना हुई है। उन्होंने कहा कि शव के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version