लातेहार। पुलिस ने बालूमाथ थाना क्षेत्र के सेमरसोत गांव में छापेमारी कर लगभग 44 लाख रुपये का मादक पदार्थ बरामद किया है। बरामद सामग्रियों में 4.2 किलोग्राम अफीम, 32 किलोग्राम गांजा और 46 किलोग्राम डोडा हैं। पुलिस ने दो आरोपितों को भी गिरफ्तार किया है। इनमें इंद्र देव गंझु और आदित्य गंझु शामिल हैं। दोनों बालूमाथ थाना क्षेत्र के सेमरसोत गांव के रहने वाले हैं।

इस संबंध में एसपी अंजनी अंजन ने रविवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि गुप्त सूचना पर बालूमाथ डीएसपी आशुतोष कुमार सत्यम के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने सेमरसोत गांव में छापेमारी की। इस दौरान आदित्य और इंद्रदेव के घर में अफीम, गांजा और डोडा बरामद हुआ। इसकी कीमत खुले बाजार में लगभग 44 लाख रुपये आंकी जा रही है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों ने पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी हैं, जिसके आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है।

पत्रकार वार्ता में बालूमाथ डीएसपी आशुतोष कुमार सत्यम, लातेहार डीएसपी अरविंद कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version