नई दिल्ली। दिल्ली सरकार की कथित आबकारी (शराब) नीति घोटाले में गिरफ्तार किए गए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पूरी रात इडी के ऑफिस में बैठे रहे। सूत्रों का कहना है कि इस दौरान उनसे पूछताछ की गई। आज (शुक्रवार) सुबह करीब 10 बजे ईडी मुख्यमंत्री को कोर्ट के समक्ष पेश करेगी। ईडी उनके रिमांड की मांग करेगी।