तब्बू, करीना कपूर और कृति सेनन स्टारर ‘क्रू’ 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म ने पहले दिन जबरदस्त कमाई की है। यह 2024 की सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्मों में से एक बन गई है। इस फिल्म में करीना, तब्बू और कृति पहली बार एक साथ आई हैं। फिल्म की दूसरे की कमाई सामने आ गई है।

फिल्म ‘क्रू’ ने शनिवार को यानी दूसरे दिन देशभर में 9.6 करोड़ की कमाई की है। फिल्म ने पहले दिन भारत में 9.25 करोड़ की कमाई की थी। इस फिल्म ने महज 2 दिन में 18.55 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। यह फिल्म दुनियाभर में लगभग 21 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म का बजट 40-50 करोड़ के बीच में है।

फिल्म का निर्देशन राजेश कृष्णन ने किया है और इसमें कपिल शर्मा, दिलजीत दोसांझ, शाश्वत चटर्जी और राजेश शर्मा भी हैं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की ‘शैतान’ से क्लैश हो रही है लेकिन फिल्म को तीन हफ्ते हो गए हैं। इसके अलावा कोई और बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई है, उसका फायदा इस फिल्म को मिल सकता है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version