गोड्डा। गोड्डा से बीजेपी प्रत्याशी निशिकांत दुबे के खिलाफ करोड़ों के मेडिकल कॉलेज हड़पने के मामले में एफआईआर  दर्ज हुआ है। मामला जसीडीह थाना में दर्ज हुआ है। शनिवार को बीजेपी प्रत्याशी सह निवर्तमान सांसद निशिकांत दुबे और उनकी पत्नी अनामिका गौतम सहित अन्य के खिलाफ जसीडीह थाना में एफआईआर दर्ज किया गया है। एफआईआर बावनबीघा निवासी 56 वर्षीय शिव दत्त शर्मा ने करवाया है। इस जानकारी से संबंधित एक खबर महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

क्या है मामला
निशिकांत दुबे पर जसीडीह थाना क्षेत्र के दर्दमारा बॉर्डर स्थित परित्राण मेडिकल कॉलेज और अस्पताल को साजिश के तहत हड़पने व धोखाधड़ी करने को लेकर मामला दर्ज हुआ है। इसे लेकर उनपर धारा 406, 409, 420, 467, 468, 471, 120बी, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। एफआईआर दर्ज करवाने वाले शिव दत्त शर्मा ने बताया है कि वर्ष 2009 में पंजाब नेशनल बैंक की अगुवाई में बैंकों के एक संघ ने जमीन को गिरवी रखने और PMCH को गिरवी रखने के बदले मेरे संस्थान, परित्राण मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के लिए 93 करोड़ रुपये की ऋण राशि मंजूर की गई। साथ ही कहा कि 2009 में भारतीय चिकित्सा परिषद नई दिल्ली ने मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की स्थापना और संचालन के लिए अपनी नीति में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किये। जिसे मेरा कॉलेज के द्वारा पूरा नहीं किया जा सका और एमसीआई से अनुमोदन प्राप्त करने में विफल रहा। जिसके कारण पीएमसीएच चालू नहीं हो सका। जिससे मेरे ऋण खाते को गैर-निष्पादित घोषित कर दिया गया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version