पूर्वी चंपारण।आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण सम्पन कराने को लेकर प्रशासन ने तैयारियां जोर शोर से शुरू कर दी है।

भारत-नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र रक्सौल के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में लगातार फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है। ताकि लोगों में भय मुक्त वातावरण बने और मतदाता खुलकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके।

रविवार की शाम को रक्सौल थाना से निकला फ्लैग मार्च शहर के मेन रोड, मुख्य बाजार, रेलवे स्टेशन, ब्लॉक रोड, नहर रोड, कोइरियाटोला होते हुए पूरे नगर का भ्रमण किया। वही नगर का भ्रमण के बाद फ्लैग मार्च ग्रामीण इलाकों के तरफ निकला।

इस दौरान पुलिस प्रशासन के द्वारा लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग बिना किसी लालच और डर के करने के लिए संदेश दिया गया। इंस्पेक्टर राजीव नंदन ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर शांति के लिए फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है।कानून का पालन नही करने वाले असमाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version