नई दिल्ली। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री परनीत कौर गुरुवार को भाजपा में शामिल हो गईं। उन्होंने पार्टी मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील झाखड़ और पार्टी महासचिव तरुण चुग एवं अरुण सिंह मौजूद रहे।

कौर पटियाला से चार बार कांग्रेस की सांसद रही हैं। पार्टी में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वे अपने निर्वाचन क्षेत्र, राज्य और देश के लिए काम करना चाहती हैं। कांग्रेस के साथ उनकी पारी अच्छी रही और उन्हें उम्मीद है कि भाजपा के साथ भी उनकी पारी बेहतर होगी। उन्हें लोकसभा चुनाव लड़ाना है या नहीं, यह भाजपा पर निर्भर है। उल्लेखनीय है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह पहले ही भाजपा में शामिल हो चुके हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version