रांची। इरबा स्थित फ्लोरेंस ग्रुप आफ इंस्ट्टीयूशन में शनिवार को फ्रेशर्स डे और फेयरवेल का आयोजन किया गया। मौके पर संस्थान के न्यू पारा मेडिकल और फार्मेसी के छात्र-छात्राओं का स्वागत किया गया। वहीं फेयरवेल भी दिया गया। इसमें छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत आकर्षक गीत और नृत्य ने सबको झुमाया। कौंसिल परीक्षा में उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया गया। मौके पर जीनत कौशर, डॉ नाजनीन कौसर, डॉ शाहीन कौशर, शिखा श्रीवास्तव, आलिया खान, सत्यप्रकाश हिमांशु, मजहर अंसारी, प्रफुल्लित, शकील परवेज, प्रियातोष रंजन, हाजी मंसूर, शबाना, सादिक अंसारी, शाहनवाज, अद्रिजा सरकार समेत अन्य मौजूद थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version