कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक
रांची। आगामी लोकसभा को देखते झारखंड कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक हुई। इस बैठक में लोकसभा चुनाव के तमाम मुद्दों पर चर्चा होने के साथ तैयारियों को लेकर बात हुई। इस बैठक में प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के अलावा पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।
वहीं प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि लोकसभा चुनाव काफी नजदीक है, जिसको ध्यान में रख कर बैठक की गयी है। इस बैठक में राज्य में चुनाव के तमाम बिंदुओं पर चर्चा हुई। साथ ही चुनाव को लेकर कितनी तैयारी हमारी है, इसकी भी समीक्षा की गयी। साथ ही राज्यसभा चुनाव पर कहा कि आउट गोइंग हमारा है, तो उम्मीदवार भी हमारा होगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version