पूर्वी चंपारण। जिले के कोटवा थाना क्षेत्र के बरकुरवा गांव में फंदे से लटकता एक युवती का शव बरामद किया गया।

घटना मंगलवार संध्या की बताई जा रही है। युवती की पहचान कुमन सहनी की पुत्री चांदनी कुमारी (16) के रूप में हुई है।बताया गया है कि लड़की के गले पर फंदे का काला निशान पड़ा था।

परिजनों ने पुलिस को बताया कि चांदनी का शव फंदे से लटका हुआ है,जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। पुलिस ने देर शाम मौके पर पहुचकर कानूनी प्रक्रिया पूरा करते हुए शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बुधवार को पोस्टमार्टम करा कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।

हालांकि घटना के कारणों का अब तक पता नही चला है। इधर परिजनों द्वारा समाचार प्रेषण तक थाना को आवेदन नहीं दिया गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version