विधायक ने स्वास्थ्य मंत्री पर साधा निशाना
स्वास्थ्य निदेशक की नियुक्ति प्रक्रिया पर उठाया सवाल
रांची। विधायक सरयू राय एक बार फिर स्वास्थ्य मंत्री पर निशाना साधा है। स्वास्थ्य निदेशक की नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर उन्होंने सवाल भी दागा है। उनकी मानें तो इस मामले में सीएम चंपाई सोरेन के अधिकारों पर मंत्री हावी हैं। सोशल मीडिया पर सीएम चंपाई सोरेन को पोस्ट करते सरयू राय ने कहा है कि उन्होंने प्रभारी स्वास्थ्य निदेशक की नियुक्ति अपने आदेश से कर दी है, जो गलत है। सरकार के विभागीय सचिव या निदेशक की नियुक्ति का अधिकार केवल सीएम को है, मंत्री को नहीं। इस संबंध में स्वास्थ्य निदेशक की नियुक्ति से संबंधित लेटर भी उन्होंने पोस्ट किया है।