रांची। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी भुवनेश प्रताप सिंह को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के लिये विरमित कर दिया गया है। जैप आइटी में सीईओ पद पर पदस्थापित आइएएस अधिकारी की पोस्टिंग भारत सरकार में उप सचिव, उद्योग संवर्द्धन और आंतरिक व्यापार विभाग में हुयी है। कार्मिक विभाग ने पदभार त्याग करने की तिथि से ही उन्हें विरमित किया है।