उत्पाद विभाग की कार्रवाई

बोकारो। डीसी विजया जाधव के निर्देश पर शुक्रवार को अवैध शराब निर्माण और बिक्री के खिलाफ बेरमो अनुमंडल के नावाडीह में छापेमारी की गयी। बोकारो के सहायक आयुक्त उत्पाद के मार्गदर्शन एवं उत्पाद निरीक्षक के पर्यवेक्षण में बोकारो जिला की उत्पाद टीम ने नावाडीह थाना अंतर्गत जमुनिया नदी के किनारे, दहीयारी गांव के जंगल में चलाए जा रहे अवैध शराब निर्माण स्थलों पर छापेमारी की । टीम ने छापेमारी में 810 लीटर स्पिरिट एवं 50 लीटर महुआ शराब जब्त किया। वहीं तीन हजार किलो फरमेंटेंड महुआ को नष्ट कर दिया गया।

छापेमारी के क्रम में संदिग्ध अभियुक्तों पर उत्पाद अधिनियम की संगत धाराओं के आधार पर मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की गयी। छापेमारी दल में उत्पाद निरीक्षक संजीत देव,अवर निरीक्षक सदर कृष्णा प्रजापति एवं चंद्रपुरा थाना की अवर निरीक्षक दीपिका कुमारी आदि शामिल थी। लोकसभा चुनाव को लेकर बोकारो जिला प्रशासन अवैध शराब के उत्पादन एवं बिक्री को लेकर अलर्ट मोड पर है। डीसी बोकारो ने सहायक आयुक्त उत्पाद को शराबबंदी को लेकर लगातार अभियान चलाकर अवैध शराब के निर्माण और बिक्री पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version