रांची। इडी ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमतं सोरेन के प्रेस सलाहकार रहे अभिषेक प्रसाद पिंटू को समन किया है। उनको, 18 मार्च को पूछताछ के लिए रांची स्थित जोनल ऑफिस बुलाया गया है। इडी ने डीएसपी प्रमोद मिश्रा को भी समन भेजकर 19 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया है। गौरतलब है कि कुछ महीने पहले ही इडी ने रांची जमीन घोटाला केस में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों के तहत अभिषेक प्रसाद पिंटू सहित पूर्व सीएम से जुड़े व्यक्तियों के ठिकानों पर छापा मारा था। इनमें, आर्किटेक्ट विनोद कुमार का नाम भी शामिल है। उस समय भी अभिषेक प्रसाद पिंटू से प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने पूछताछ की थी।