रांची। पीएमएलए कोर्ट ने बड़गाई अंचल के 8.46 एकड़ जमीन घोटाले में शामिल राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की न्यायिक हिरासत अवधि बढ़ा दी है। इससे पूर्व जेल में बंद हेमंत सोरेन को गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत के समक्ष पेश किया गया। पेशी के बाद अदालत में न्यायिक हिरासत की अवधि हेमंत सोरेन और बड़गाई अंचल के निलंबित राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप प्रसाद की 4 अप्रैल तक बढ़ा दी है।

अब, अगली पेशी 4 अप्रैल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ही की जाएगी। जानकारी होकर प्रवर्तन निदेशालय ने 31 जनवरी को पूछताछ के बाद देर रात गिरफ्तार किया था। अगले दिन 1 फरवरी को अदालत में पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया गया था। तब से वह जेल में है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version