पति हेमंत सोरेन ने दिया बर्थडे गिफ्ट
रांची। कल्पना सोरेन ने रविवार को अपने जन्मदिन पर पूर्व सीएम हेमंत सोरेन से जेल में मुलाकात की। हेमंत सोरेन ने अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को बुके भी दिया। यह जानकारी कल्पना सोरेन ने हेमंत सोरेन के सोशल साइट्स पर पोस्ट कर दी। कल्पना ने लिखा कि मैंने अपने जन्मदिन के अवसर पर हेमंत जी से जेल में मुलाकात की। उनकी तरफ से अप्रतिम पुष्पगुच्छ मिला। 18 वर्षों में यह पहला अवसर है, जब जन्मदिन के अवसर पर हेमंत जी परिवार के साथ नहीं हैं। हेमंत सोरेन की पत्नी ने लिखा कि आज भले ही केंद्र की भाजपा सरकार के षड्यंत्र के चलते हेमंत जी को अपनी जनता से दूर हुए एक महीने से अधिक हो गये हैं, मगर वह वहां भी पल-पल झारखंड और झारखंडियों के बारे में ही सोचते हैं। भाजपा को लगता है कि एक झारखंडी योद्धा को षड्यंत्र के तहत परेशान करने की उनकी कोशिश कामयाब हो गयी है, तो यह उनकी बहुत बड़ी और भारी भूल है। हेमंत जी का संघर्ष, आत्मविश्वास, राज्यवासियों के प्रति प्रेम और समर्पण को देख झारखंड का हर घर एक ही उद्घोष कर रहा है। हेमंत है, तो हिम्मत है। झारखंड झुकेगा नहीं। जय जोहार! इसके साथ कल्पना सोरेन ने तीर धनुष की इमोजी डाली है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version