कानपुर। पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने शनिवार को कानपुर की ऐतिहासिक होली (गंगा मेला महोत्सव) का शुभारंभ हटिया रज्जन बाबू पार्क में तिरंगा फहराकर एवं भारत माता की जय के जयघोष के साथ किया।

रंग पंचमी के मौके पर कानपुर की सांस्कृतिक धरोहर गंगा मेला महोत्सव की 83वीं वर्षगांठ को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस आयुक्त ने कड़ा निर्देश दिया और हटिया गंगा मेला के मद्देनजर विभिन्न क्षेत्रों में हुई तैयारियों का निरीक्षण किया। इस मौके पर अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था हरीश चन्दर, पुलिस उपायुक्त पूर्वी एसके सिंह, अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी लखन सिंह यादव, सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली, सहायक पुलिस आयुक्त कलक्टरगंज, संबंधित थाना प्रभारी और शहर के प्रमुख लोग मौजूद रहे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version