रांची। डेली मार्केट थाना क्षेत्र के मेन रोड स्थित उर्दू लाइब्रेरी के पास एक व्यक्ति की शनिवार को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृत व्यक्ति का नाम का नाम बजरुद्दीन उर्फ छोटू बताया जा रहा है। वह कांटाटोली के मौलाना आजाद कॉलोनी का रहने वाला था।

मिली जानकारी के अनुसार वह पत्नी के साथ चर्च रोड कपड़ा मंडी में खरीदारी कर रहा था। इस दौरान अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने उसे राज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतक मूल रूप से गढ़वा का रहने वाला था। उसका आपराधिक इतिहास रहा है। वह आठ नौ साल से मौलाना आजाद कालोनी में रह रहा था।

थाना प्रभारी ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version