गिरिडीह। गिरिडीह गांडेय जेएमएम अल्प संख्यक मोर्चा से जुड़े कई समर्थक गुरुवार को जेएमएम से नाता तोड कर कमल दल का झंडा थाम लिया। इस दौरान सूबे के पूर्व सीएम और प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने जेएमएम के कई अल्पसंख्यक युवाओ को भाजपा के अंगवस्त्र पहना कर उनका स्वागत किया।
जेएमएम के गांडेय अल्प संख्यक मोर्चा से जुड़े मोहम्मद साकिर हुसैन के नेतृत्व में करीब सौ से अधिक अल्प संख्यक युवाओं ने बाबूलाल मरांडी के समक्ष जेएमएम से नाता तोड कर कमल दल का दामन थामा।
इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा की अब देश के अल्प संख्यक युवाओं को मोदी के सासन पर भरोसा जगा है की मोदी के नेतृत्व में मुस्लिम समुदाय का विकास होना तय है। और पिछले कई सालों से मोदी के कार्यकाल में ये दिखा है। इधर मौके पर गांडेय भाजपा के नेता यदुन्दनन पाठक, मनोज संघई समेत कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।