पलामू। जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत जपला-छतरपुर मुख्य पथ के चौवा चटान गांव के पास अनियंत्रित होकर एक ट्रैक्टर के पलट जाने से गम्हर बिगहा निवासी कमलेश सिंह (55)की मौत दब जाने से हो गई। बताया जा रहा है कि कमलेश सिंह ट्रैक्टर पर बैठ कर घर आ रहे थे। इसी क्रम में चौवा चट्टान गांव के समीप ट्रैक्टर अनियंत्रीत होकर पलट गया, जिससे कमलेश सिंह दब गए। आवाज सुनकर स्थानीय लोग पहुंच ट्रैक्टर के ट्रॉली को उठकर कमलेश सिंह को बाहर निकाला। गम्भीर स्थिति में उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद पहुचाया गया, यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

कमलेश सिंह पैदल अपने घर गमहर बिगहा जा रहे थे। उन्होंने ट्रैक्टर को हाथ देकर रुवाया और उस पर सवार हो गए। घर जल्दी पहुंचने के चक्कर में उनकी जान चली गई। ग्रामीणों के अनुसार तेज गति होने की वजह ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें दब जाने की वजह कमलेश सिंह की मौत हो गई। ड्राइवर फरार बताया जा रहा है।

हुसैनाबाद पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह के निर्देश पर एएसआई कौलेश्वर लोहरा ने अस्पताल पहुंच कर तफ्तीश शुरू कर दी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version