धनबाद। लोकतंत्र के महापर्व के दिन धनबाद नगर निगम क्षेत्र के सभी मतदाता अपने घरों से निकलकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें, इसी उद्देश्य को लेकर बुधवार को धनबाद नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस जागरूकता रैली में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं घर-घर तक जाकर लोगों को मतदान के दिन वोट डालने की अपील करेंगी। इस संबंध में नगर आयुक्त ने कहा कि सभी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करें, शहरी क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत बढ़े, इसको लेकर धनबाद के सभी 55 वार्ड जो नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं वहां स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं आम लोगों तक इस बात को लेकर जागरूकता फैलाएंगी और उन्हें यह बताएंगी की मतदान उनका पहला लोकतांत्रिक अधिकार है।

इसे हर हाल में प्रयोग करें और देश में सशक्त और सक्षम सरकार बनाने में अपनी भूमिका का निर्वाह करें। उन्होंने मतदाताओं से भी अपील कि की मतदान के दिन अपने घरों से निकले और अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version