भागलपुर। भागलपुर संसदीय सीट को लेकर बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। जहां एक तरफ जनता दल यूनाइटेड के बड़बोले गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल जेब में रहने की बात करते हैं। वहीं इस जुबानी जंग में बिहपुर के भाजपा विधायक इंजीनियर शैलेन्द्र भी कूद पड़े हैं।
बिहपुर विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने कहते हैं कि गोपाल मंडल खुद मियां मिट्ठू बनने का काम कर रहे हैं। हम लोग उनकी कोई बातों पर ध्यान नहीं देते हैं। एनडीए गठबंधन ने भागलपुर संसदीय सीट के लिए अभी तक यह घोषित नहीं किया है कि यहां की सीट से कौन सी पार्टी लड़ेगी। लेकिन उनके जेब में टिकट आ गया। यह कुछ हजम नहीं हो रहा। वहीं एसपी मामले में उन्होंने कहा कि जो खुद हत्यारा हो वह दूसरे पर लांछन ना लगाए।