रांची। झारखंड सरकार ने तीन आप्त सचिव (Additional Secretary) का तबादला किया है। अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग के कल्याण विभाग के प्रधान आप्त सचिव रंजीत कुमार को जल संसाधन विभाग में पदस्थापित किया गया है। साथ ही रंजीत कुमार को पथ निर्माण विभाग, भवन निर्माण विभाग और जल संसाधन विभाग के कोषाग में प्रतिनियुक्त किया गया है। वहीं कार्मिक प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग के प्रधान आप्त सचिव उदय शंकर का तबादला जल संसाधन विभाग में किया गया है। इसके अलावा कार्मिक विभाग के आप्त सचिव कमलेश कुमार को अनुचित जनजाति, अनुसूचित जाति अत्यंत व पिछड़ा वर्ग के कल्याण विभाग में पदस्थापित किया गया है। इससे संबंधित आदेश कार्मिक विभाग ने जारी कर दिये हैं।